भाजपा नेत्री के पति ने लगाया सरकारी राशन को ठिकाने। अपने ही बुने जाल में फंसा
देहरादून। इन दिनों जहां देश में लोग अपनी क्षमतानुसार गरीब, मजबूर परिवारों की मदद में जुटे है उन्हें राशन से लेकर अभी आवश्यक सामग्रियां और भोजन उपलब्ध करा रहे है ऐसे में अल्मोड़ा का एक सस्ता गल्ला व्यापारी कालाबाजारी करने से पीछे नहीं हटा। बताया गया है कि, सस्ता गल्ला व्यापारी भाजपा नेत्री का पति है। और अल्मोड़ा में एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाता है।
जानकारी के अनुसार एनटीडी के एक जनरल स्टोर की लोगो ने पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से निशुल्क वितरण को आये 9 कट्टे चावल बरामद किये और तत्काल इस राशन को सीज कर खोजबीन चालू कर दी। जिस दौरान ज्ञात हुआ कि, राशन राहुल पंत नाम के सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान से यहां पहुंचा था। जिसके बाद उसके खिलाफ भी करवाई की गई। मौके पर पहुंची जिला एसडीएम से राशन विक्रेता और जनरल स्टोर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
जानकारी देते हुए एनटीडी चौकी पुलिस और एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि, यह राशन अनूप सिंह जनरल स्टोर से बरामद किया है। जिसे राहुल पंत नाम के सस्ते गल्ले की दुकान से यहाँ लाया गया था। करवाई करते हुए सस्ते गल्ले की दुकान को सीज कर दिया गया है। साथ ही सस्ता गल्ला स्टोर और जनरल स्टोर के व्यपारियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित तीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि, यह राशन गरीबों में निशुल्क वितरण के लिए यहां लाया गया था। इस मौके पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा संग कोतवाल अरुण शर्मा और चौकी इंचार्ज संतोष देवरानी भी मौजूद थे।