होली के रंग में डूबी सरोवर नगरी । होल्यारों की टोली ने ढाया कहर…
रिपोर्ट: कमल जगाती
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में हुए फागोत्सव 2021 में बाल कलाकारों और होल्यारों का जलवा देखने को मिला । भगवान कृष्ण, आचार्य देव, बाघ, देवी माता, पंडित आदि के वेश में पहुंचे बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे ।
नैनीताल की सांस्कृतिक समिति ‘राम सेवक सभा’ ने 25वें फागोत्सव महोत्सव का आयोजन किया । दोपहर में बच्चे स्वांग रचकर रामलीला मैदान पहुंचे । कोविड नियमावली को देखते हुए बच्चों को एक छोटे से प्रदर्शन के बाद घर भेज दिया गया । होल्यारों ने अबीर गुलाल, एक दूसरे को लगाकर और आकाश में उड़ाकर होली का आगाज़ किया । होल्यारों ने होली के पारम्परिक गीत गाकर रैली की शुरुवात की ।
फागोत्सव महोत्सव के आयोजन में कोविड नियमों का विशेष ध्यान रखा गया । आयोजक सदस्य ललित तिवारी ने बताया कि रंगों के इस महोत्सव में संस्कृति पर जोर दिया गया है । महोत्सव को देश की समृद्धि और सुख शांति के साथ जोड़ा गया है । होल्यारों की टोली मल्लीताल के राम से सेवक सभागार से शुरू होकर बड़ा बाजार में घूमी ।
पूष माह के पहले रविवार से शुरू होने वाला होली महोत्सव आज अपने यौवन पर दिखा । महोत्सव की वैभवता देखते हुए यहां हल्द्वानी, भवाली, भीमताल आदि जगहों से महिला और पुरुष दलों ने प्रतिभाग किया । आज अबीर गुलाल की खुशबू और रंगों का प्रदर्शन शहर भर में किया जाएगा । टोली ने होली के गीत गाकर होली महोत्सव में भागीदारी की ।