एक अक्टूबर से खुलेंगे मां गर्जिया देवी मंदिर के कपाट। कोरोना के मद्देनजर पंजीकरण जरूरी
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उत्तराखंड के रामनगर स्थित प्रसिद्ध मां गिरिजा देवी (गर्जिया देवी) मंदिर के कपाट 6 महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले हैं मंदिर समिति द्वारा 1 अक्टूबर से विधिवत मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि, लॉकडाउन के बाद से अब तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया था, पहले 18 सितंबर को मंदिर खोलने का निर्णय लिया। लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए मंदिर समिति ने यह फैसला वापस ले लिया था।
अब मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित पुजारियों द्वारा आयोजित की गई बैठक में यह तय किया गया कि, 1 अक्टूबर से मां गिरिजा देवी (गर्जिया देवी) का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को गिरिजा देवी मंदिर समिति में पंजीकरण कराना होगा। इसके अलावा मंदिर समिति द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए श्रद्धालुओं को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर के मुख्य गेट में थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
एक बार में 20 श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। गौरतलब है कि, मां गिरिजा देवी के दर्शन के लिए साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। खासकर देशी-विदेशी पर्यटक जो जिम कॉर्बेट पार्क घूमने आते हैं, वह भी मां गिरजा देवी के मंदिर के दर्शन करते हैं। ऐसे में मंदिर के कपाट खुलने से आस-पास के व्यापारियों को भी इसका लाभ होगा।