बिग ब्रेकिंग: आचार संहिता हटते ही हुआ पहला ट्रांसफर, इन दो अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर..
- लोक सभा चुनाव 2024 की आचार संहिता हटते ही हुआ पहला तबादला
देहरादून: देहरादून में तैनात तहसीलदार सदर मो शादाब का हुआ तबादला भेजा गया टिहरी, टिहरी में तैनात तहसीलदार विकास अवस्थी को लाया गया देहरादून।
राजधानी देहरादून के तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब को प्रशासनिक आधार पर देहरादून से हटाकर टिहरी भेज दिया गया है। ज्बकि टिहरी में तैनात तहसीलदार विकास अवस्थी को देहरादून तहसील का तहसीलदार सदर बनाया गया है। आचार संहिता हटते ही एकाएक सिंगल आर्डर पर पूरे दिन जिले में चर्चाओं का बाजार बना रहा और लोग अलग अलग तरीके से इस ट्रांसफर के मायने निकालते रहे।
इस ट्रांसफर पर कमिश्नर गढवाल विनय शंकर पांडेय का कहना है कि आ रही शिकायतों के आधार पर तहसीलदार सदर का तबादला किया गया है।आपको बताते चलें कि इससे पहले देहरादून के एडीएम राम जी शरण शर्मा का हटना फिर सस्पेंशन भी खासा सुर्खियो में रहा है। जिस पर सीधा निर्वाचन आयोग स्तर से कार्रवाई हुई थी।