बिग ब्रेकिंग: बैंक में कागज की नोटों की गड्डी देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार।
ऋषिकेश-: बैंक मे लोगो को बातों में उलझाकर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले गिरोह के 06 शातिर ठग घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार, कब्जे से कागज की 01 गड्डी व ठगे गए 34,000/- रुपए सहित कुल 69000 रुपए बरामद
कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता रोहित राजभर पुत्र सूरज राजभर निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं श्री अमरीक सिंह की दुकान में काम करता हूं आज दिनांक 8 जून 2022 को सुबह 10:00 बजे के लगभग मेरे मालिक अमरीक सिंह के द्वारा ₹73000 पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने हेतु दिए गए जिन्हें जमा करने में पंजाब नेशनल बैंक देहरादून रोड ऋषिकेश गया परंतु बैंक के अंदर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मुझे अपनी बातों में लेकर मुझ से ₹34000 ठग लिए गए। जिसके बाद मैंने उन्हें बाहर आकर तलाश किया तो कहीं दिखाई नहीं दिए कृपया मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में
मुकदमा अपराध संख्या 265/2022 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई।
बैंक में ठगी की इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए, मुकदमे के शत-प्रतिशत अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेश दिए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा एक पुलिस टीम बनाकर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए।