चमोली में लगातार भरी बारिश प्रकृति दिखा रही अपना रौद्र रूप
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
चमोली ।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह तस्वीरें बेना कुली के आसपास की हैं जहां पर एन एच के कार्य में लगी हुई सारी मशीनें मलबे की चपेट में आ गई हैं।हालांकि किसी की जान को यहां नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन लगातार बारिश से नुकसान हो रहा है प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़खानी भी कभी-कभी बहुत ज्यादा विनाशकारी हो जाती है। लामबगड़ के पास गदेरा उफान पर, बीच गदेरे में फंसा ट्रक, बाल बाल बची चालक की जान, लगातार बारिश के चलते पड़गासी, पटुडी ललामबगड के परिवारों में दहशत। प्रशांसन बनाये रखा है नजर।
चमोली जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाम बागड़ के पास गधेड़ा उफान पर आ गया है बद्रीनाथ के लिए माल सप्लाई कर रहा एक ट्रक बीच गधे में फस गया है जिसमें चालक और सह चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई वहीं आसपास के गांव गजरे के उफान को देखते हुए दहशत में हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई है और प्रशासन मौके पर लगातार नजर बनाए हुए हैं ग्रामीणों का कहना है कि मई-जून के माह में इस तरह के हालात कभी देखने को नहीं मिले लगातार बारिश से गदेरे उफान ऊपर आ रहे हैं जिस से दहशत होना लाजमी है