द कश्मीर फाइल्स’ की ज्यादातर शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में।
इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तराखंड के पहाड़ में हुई है। दरअसल, फिल्म में उत्तराखंड से जुड़े कई खूबसूरत लोकेशन हैं।
जानकारी के अनुसार, मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की ज्यादातर शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई है। मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन को फिल्म में शानदार तरीके से फिल्माया गया है। साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी इस फिल्म में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
बता दें कि इन दिनों फिल्म शूटिंग के लिए बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री की पंसदीदा जगह उत्तराखण्ड बनी हुई है। हाल ही में यहां अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुलप्रीत भी एक शूटिंग के सिलसिले में आए थे।
कुछ वक्त पहले राजकुमार राव भी बधाई दो फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आए थे। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को बनाते समय अनुपम खैर और उनकी टीम कई दिनों तक मसूरी में रही थी।
फ़िल्म में मसूरी की खूबसूरत लोकेशन तो है ही साथ ही देहरादून, चकराता की खूबसूरत लोकेशन भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म में 100 से ज्यादा स्थानीय कलाकारों ने काम किया है, जो कश्मीरी रोल में शानदार अभिनय करते नज़र आ रहे हैं।
मसूरी के भद्राज टेम्पल की पहाड़ियों पर भी फ़िल्म के कई सीन दिख रहे हैं। इसके अलावा रजौली का इलाका भी फ़िल्म में दिख रहा है। बता दें कि इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कई सालों तक रिसर्च की। उन्होंने करीब 700 लोगों के इंटरव्यू लिए और कश्मीर हिंदू पीड़ितों से जानकारी इकट्ठा कर कई सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उतारा है।
कश्मीर में भी इस फिल्म की शूटिंग हुई है,लेकिन ज्यादातर हिस्सा उत्तराखंड में ही फिल्माया गया है।