स्वच्छता अभियान के अंतर्गत खराब मौसम में महापौर ने संभाला सफाई का मोर्चा
ऋषिकेश- खराब मौसम और हल्की बूंदाबांदी के बावजूद शहर को चमकाने के लिए मेयर अनिता ममगाई ने आज सफाई का मोर्चा संभाले रखा। गुरुवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गुमानीवाला से लेकर तहसील चौक तक नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया। महत्वपूर्ण बात यह रही कि खराब मौसम के बावजूद महा स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते हुए मेयर घंटों तक मोर्चे पर डटी रही। इस दौरान योग नगरी स्टेशन परिसर की भी नगर निगम के स्वच्छता परियों ने सफाई की ।आभियान की जानकारी देते हुए मेयर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने और आगामी महाकुंभ के महत्वपूर्ण एवं शाही
स्नानों को देखते हुए नगर निगम की ओर से शहर के सभी वार्डों में महा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। किसी भी क्षेत्र में गंदगी शहर की सुंदरता पर दाग न लगा पाये इसके लिए खास ख्याल रखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि शहर के विकास के तमाम योजनाओं को परवान पर चढ़ाने के साथ निगम का मूलभूत काम शहर की सफाई है। देवभूमि को आदर्श शहर बनाने का हमारा सपना है। इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए गंभीर प्रयास जारी हैं।उन्होंने लोगों से शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपील भी की । इस दौरान नगर निगम ब्रांड एंबेसडर अशोक बेलवाल, डॉ बीएन तिवारी
सफाई निरीक्षक सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती, संतोष गुसाई,हवलदार अमित ,योगेंद्र कुमार, गुलाब वर्मा, शाह ,बीमा मौर्य, सुधा सिंगल, अनवर,अन्ना ,योगेंद्र सैनी, गुलाब वर्मा, सुमन प्रसाद, रामनरेश मौर्य, सुधा सिंघल, पूजा, सीता, ममता,विभा मौर्य, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।