उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा महानगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया
देहरादून :- आज उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा महानगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।जिसमें आदित्य खरोला को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया, साथ में विकास सेमवाल को केंद्रीय संगठन सचिव, दिनेश तिवारी को केंद्रीय प्रचार सचिव, त्रिलोक बिष्ट को अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष, दयाल नेगी को जिला सचिव अल्मोड़ा बनाया गया, केंद्रीय अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही मूलवास पर स्थिति स्पष्ट करे एवं अन्य पर्वतीय राज्यों के समान मूलवास की सीमा 1950 तय करे, लेकिन सरकार ने यह सीमा 2000 कर मूलवास को ही समाप्त कर दिया, यह राज्य के वास्तविक मूलवासियों की अनदेखी है
, राष्ट्रीय दलों द्वारा राज्य गठन के बीस वर्षों पश्चात भी कई निर्णय नहीं लिया गया दोनों ही दलों का इस विषय पर उदासीन रवैया रहा है, क्योंकि इसके पीछे इनकी मंशा उत्तराखंड राज्य में बाहरी भू माफियाओं, शराब एवं खनन माफियाओं अराजक तत्वों को बैकडोर से फायदा पहुचाना है।,जिस कारण राज्य के युवाओं को निजी एवं सरकारी क्षेत्रो सिडकुल के अंतर्गत आने वाले कंपनी में रोजगार का लाभ नहीं मिल पाता हैl
उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ इन मुद्दों को लेकर आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा घेराव करेगा, रोजगार के लिए बाहरी राज्यों के ठेकेदार को जो ठेकेदारी पर निजी कंपनी पर रखते है, एवं वेतन एवं अन्य प्रकार से राज्य के युवाओं का शोषण करते है, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैl
इसके साथ साथ नगर निगम एवं नगर पालिका के अंतर्गत सब्जी के जितने भी स्मार्ट वेडिंग जोन बनाए जाए उसमे उत्तराखंड मूल के लोगों को ही यह आवंटित किए जाए, अगर नगर निगम यह मानक पूरा नहीं करता है तो इसके खिलाफ युवा उक्रांद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।दूसरी ओर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना द्वारा सिर्फ अपने चाहतों के लिए ही लोन दिया जा रहा है।
वास्तव में जिसे इस लोन की जरूरत है उसे नहीं दिया जा रहा, शीघ्र ही युवा उक्रांद के समस्त जिला अध्यक्ष अपने अपने जिलों में इस विषय को रखेंगे, इस अवसर पर अनेक युवाओं ने दल की सदस्यता ग्रहण की, युवा उक्रांद केंद्रीय सचिव अरविंद बिष्ट, जिला अध्यक्ष सीमा रावत, जिला महामंत्री विनीत सकलानी, मेहर राणा, अशोक नेगी, राजेन्द्र भण्डारी, कमल कांत, आदि उपस्थित रहे।