प्रवासियों की वापसी के बाद बढ़ा कोरोना का खतरा। व्यापारियों ने सुरक्षा की दृष्टि किया बाजार बंद का आह्वान
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनिताल। उत्तराखण्ड के बैतालघाट क्षेत्र में बाहर से लौटे दो प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद व्यापारियों ने एक हफ्ते के लिए सम्पूर्ण बाजार बन्द कर दिया है। नैनीताल जिले के बैतालघाट में शुक्रवार रात दो कोरोना मरीज मिलने के बाद सनसनी फैल गई। क्षेत्र में यह पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था। बैतालघाट के व्यापारियों ने एक हफ्ते के लिए बाजार बन्द रखने का फैसला ले लिया है।
बीते शुक्रवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुए टैस्ट में गुरुग्राम से बस से आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। गुरुग्राम से आई बस में पहले ही एक युवती कोरोना पॉजिटिव निकल गई थी। अब दोनों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया है। व्यपारियो का कहना है कि, प्रवासियों की वापसी के बाद खतरा काफी बढ़ चुका है। बैतालघाट के तिवारी गांव, सोनगांव में पहली बार प्रवासी के तौर पर पहुंचे लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। जिसके बाद व्यापारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से बाजार बंद करने का आह्वान किया है।