19 लाख में बनी सड़क एक महीने में हुई जर्जर। भ्रष्टाचार की खुली पोल
लालकुआं/लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के हाथीखाना से लेकर स्लीपर फैक्ट्री तक सड़क निर्माण को हुऐ अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं। और जगह-जगह सड़क टूटने लगी है तथा सड़क पर जलभराव होने लगा एस.डी. बी. सी.द्वारा बनाई गई यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों की लागत से बनी यह सड़क महज एक माह के भीतर जर्जर हो गई। सड़क के साथ बनाई गई नालिय टूटने लगी है ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है इससे स्थानीय लोग काफी नाराज हैं।
बताते चलें कि हाथीखाना मोहल्ले को मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण राज्य योजना अन्तर्गत हाथीखाना से लेकर स्लीपर फैक्ट्री तक एस. डी. बी.सी.के द्वारा 19.01 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की गई। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया तथा डामरीकरण ठीक नहीं हुआ जिससे सड़क पर जलभराव हो रहा है।
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है। यही कारण है कि सड़क को बने दो महा भी नही हुऐ और सड़क पर जलभराव होने लगा उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों कि सालों के मांग के बाद सड़क का निर्माण हुआ यदि सड़क इसी तरह जलभराव होता रहा तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जलमग्न हो जाएगी। संवेदक तो सड़क निर्माण के बाद विभाग से अपना पैसा लेकर चला जाएगा लेकिन परेशानी यहां के क्षेत्रवासियों के लोगों को झेलनी पड़ेगी उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।