एक्सक्लूसिव खुलासा: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर लूट का खुलासा।
डोईवाला: डोईवाला में कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर डकैती वहां काम कर चुके एक शातिर ने कराई। वह पूर्व में उनके घर में निर्माण कार्य के दौरान लंबे समय तक रहा। उसे परिवार के लोगों की आवाजाही की पूरी जानकारी थी। उसने पश्चिमी यूपी समेत कई जगहों से अपराधी जुटाकर वारदात कराई।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई डोईवाला में कारोबार करते हैं। शनिवार सुबह वह दुकान पर गए तो दोपहर को घर में छह हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर वारदात की। जिस तरह घर में वारदात हुई उससे साफ था कि सूत्रधार को घर के कामकाज के बारे में पूरी जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक डकैती कराने वाला लालतप्पड़ क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। वह अभी फरार है। कई अन्य लोग भी राडार पर हैं।
पुलिस ने घटना में एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों से रविवार को लालतप्पड़ चौकी में सख्त पूछताछ की। उनसे पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। हाईप्रोफाइल डकैती की घटना में एपी देहात कमलेश उपाध्याय के साथ ही चार सीओ लगाए गए हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि चारों सीओ अलग-अलग एंगल पर काम करते हुए अपनी टीम की निगरानी कर रहे हैं। टीमों ने लूट में शामिल कुछ बदमाशों की पहचान कर ली है।
डकैती में गया माल कारोबारी ने नहीं बताया
डकैती के पीड़ित कारोबारी शीशपाल अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में नगदी और गहने जाने की बात कही। उन्होंने डकैती में गया कुल सामान नहीं बताया। कहा कि पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। गए सामान का पूरा विवरण बाद में देंगे।
डकैतों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने पश्चिमी यूपी और हरिद्वार जिले के देहात क्षेत्र में रविवार को दिनभर दबिश दी। इस दौरान बदमाशों से जुड़े कई संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ की। बदमाशों की बाइकों की जानकारी टोल और अन्य कैमरों से जुटाई जा रही है। जिले के एसएसपी दलीप सिंह ने बताया कि, डकैती में कई अहम सुराग पुलिस को मिल गए हैं। एक दो दिन में घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।