सामाजिक दूरी के नियमों की हर जगह जमकर उड़ रहीं धज्जियां
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। सोमवार को सरकार द्वारा ग्रीनजोन में काफी छूटे दी गई थी। जिसकी वजह से जगह-जगह पर सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती देखी गयी। बाजार में काफी अधिक संख्या में लोग खरीदारी के लिए निकल पड़े।
बर्तन, कपडे, टेलर, पूजा सामग्री, इलक्ट्रानिक, राशन, किताबों, मेडिकल स्टोर व शराब की दुकानों के बाहर लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। शहर में काफी अधिक संख्या में लोग वाहन लेकर पहुंचे। जिससे कि कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी। ढील के दौरान पुलिस को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, दोपहर बाद शहर से भीड़ गायब हो गई। प्रशासन और सरकार की अपील के बावजूद लोग सुबह से ही आवश्यक वस्तुओं को खरीदने अपने निजी वाहनों में निकले।
कोटद्वार अस्पताल में लोगों की भीड को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे कि कोरोना महामारी का अंत हो गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस बनवाने के लिए अपने कर्मचारियों के साथ पीआरडी के जवानों की भी ड्युटी लगाई गई थी, किंतु कोटद्वार की जनता सामाजिक दूरी बनाने से प्रेज करती रही। यहीं स्थिति जशोधरपुर स्थित शराब की दुकान के बाहर देखने को मिली। शराब खरीदने के लिए लोगों में होड देखने को मिली। सब एक दूसरे से चिपककर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। यदि स्थिति यहीं रही तो ग्रीन जोन को रेड़ जोन होने में समय भी नहीं लगेगा।
डॉ योगेश काला ने बताया कि, अस्पताल में सोशल डिस्टेंस के लिए अस्पताल के कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई थी। सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए उपजिलाधिकारी से पुलिस फोर्स की माँग की गई है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि, सामाजिक दूरी का पालन कढ़ाई से करवाया जायेगा व उचित कार्यवाही की जायेगी।