रवि गुप्ता
मंडल प्रभारी(बरेली)
पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय तखान, नगर क्षेत्र पीलीभीत में प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के डीसी विकास मिश्रा के द्वारा एफ एल एन कार्यक्रम के अंतर्गत रेंडम चेकिंग की गई। गौरतलब बात यह है कि नगर पीलीभीत के प्राथमिक विद्यालय तखान में लखनऊ से आए डीसी द्वारा रेंडम चेकिंग की गई।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के डीसी के द्वारा बच्चों का आकलन किया गया आकलन के आधार पर सभी बच्चों को एक-एक करके भाषा एवं गणित के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी और साथ ही कहा कि कुछ बच्चों पर अभ्यास की आवश्यकता है, पिछले आकलन की अपेक्षा इस आकलन में आपके विद्यालय के बच्चे निपुण पाए गए हैं।
एफ एल एन कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से विद्यालयों में एडवांस एवं बेसिक शिक्षा आधारित बच्चों को जांचा परखा गया। लखनऊ से प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन एवं एफ एल एन के डीसी विकास मिश्रा द्वारा जिले के विद्यालयों की रेंडम चेक करने के लिए सूची दी गई है जिसमें से उनके द्वारा कई विद्यालय चेक कर लिए गए हैं एवं वह अपनी जांच प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को प्रेषित करेंगे। लखनऊ से आए डीसी ने बताया के शिक्षक संदर्शिका कक्षा 4 एवं 5 की प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा प्रस्तावित की जाती है। जिनके मार्गदर्शन से बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण कराई जाती है। विद्यालय में समस्त स्टाफ में रवि प्रकाश गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय न्यू पकड़िया की प्रधानाचार्या हुस्ना कौसर एवं कौशर जमाल, प्राथमिक विद्यालय कुर्मी क्षत्रिय के इंचार्ज अध्यापक मोहम्मद आरिफ एवं शिक्षामित्र मोहिनी शर्मा, उपस्थित रही।