कोरोना वारियर को ग्राम प्रधान ने किया सम्मानित
– ग्राम पंचायत केदारावाला मे कोरोना वॉरियर के रूप मे कार्य कर रही आंगनबाड़ी वर्करों एवं आशा वर्कर को किया गया सम्मानित
– ग्राम प्रधान ने मास्क, सेनिटाईजर एवं गलब्स भी किये वितरित
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। ग्राम पंचायत केदारावाला में आज ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान द्वारा सभी आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर एवं सहायिकाओ की एक आवश्यक बैठक बुलाई गयी। इस दौरान ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान ने आंगनबाड़ी वर्कर एवं आशाओ से ग्राम पंचायत में उनके द्वारा किये जा रहे स्वास्थय सर्वेक्षण की जानकारी ली एवं निष्पक्ष सर्वे करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि, जिस प्रकार से कोरोना वायरस देश मे तेजी से फैलता जा रहा है उससे हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। ग्राम पंचायत मे आप सभी को कोरोना नायक के रूप मे कार्य करने की आवश्यकता है।
ग्राम पंचायत में एक मार्च से अन्य राज्यो से घूमकर आये किसी भी ग्रामवासी का पता चले तो तुरंत उसकी सूचना ग्राम प्रधान एवं अधिकारियो को देने को कहा गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने covid-19 को लेकर घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रही आंगनबाड़ी एवं आशा वर्करों का फूल मालाओं से स्वागत किया। एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी सामान मास्क, सेनीटाईजर एवं गलव्स भी वितरित किये गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्कर सरोज सुयाल, बिंद्रा रावत, शमसीदा, शाहना प्रवीन, शाहजहाँ, आशा वर्कर मंजू रावत, नसीमा, साईना एवं बानो आदि उपस्थित थे।