लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे कोटाबाग विकासखंड के युवा
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
कोटाबाग। नैनिताल जनपद के कोटाबाग से कोरोना महामारी में सरकार द्वारा जारी किये गए लॉकडाउन को देखते हुए क्षेत्रीय युवाओं द्वारा एक कोटाबाग हेल्प टीम संचालित की गई है। जिस टीम के माध्यम से गरीब व बेसहाय परिवारों की सेवा निरंतर की जा रही है। वहीं टीम द्वारा आज ग्राम चांदपुर, शेरपुर, मायारामपुर, दोहनिया और आवलाकोट में 45 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।साथ ही टीम ने आज 205 परिवारों का राशन मुहैया करवाकर अपना लक्ष्य पूरा किया है। यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से आगे निरंतर जारी रहेगा। कोटाबाग हेल्प टीम में टीम सदस्य गौरव जोशी, राहुल पंत, नवीन पांडेय, योगेश जोशी, प्रदीप छिमवाल, नीरज जोशी, शुभम पांडेय के साथ गेबुवा पत्तापानी जिला पंचायत सदस्य ललित मोहन भी मौजूद रहे एवं उनके द्वारा कोटाबाग हेल्प टीम को सेंनेटाइजर व ग्लब्ज भी प्रदान किए गए।