रामनगर में मछली पकड़ने गए युवक टापू में फसे अचानक बढ़ा जलस्तर
रिपोर्ट/कमल जगाती,
नैनीताल:- उत्तराखंड के रामनगर में नदी के पार मछली मारने गए दो युवक तब टापू में फंस गए जब नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया । स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स(एस.डी.आर.एफ.)और जिला पुलिस टीम ने दोनों को देर रात सकुशल बाहर निकाल लिया है ।
नैनीताल जिले के रामनगर की कोसी नदी में तीन लोग दोपहर में मछली पकड़ने के लिए गए थे। पहाड़ों में हुई लगातार बरसात के कारण कोसी का जलस्तर बढ़ गया । एक युवक समय रहते लौट आया लेकिन दो युवक किसी कारण वहीं रुक गए । जलस्तर बढ़ने के बाद दोनों युवक काफी देर तक पानी के कम होने का इंतजार करते रह गए । कोसी का जलस्तर कम होने के बजाए बढ़ता चला गया । मछवारों के हल्ला मचाने के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद एस.डी.आर.एफ.ने दोनों को रैस्क्यू करने का जिम्मा संभाला। पहले एस.डी.आर.एफ.के जवान रस्सी की मदद से टापू पर पहुंचे और फिर राफ्ट की मदद से तीनों को रैस्क्यू कर इस छोर में ले आए । युवकों को रैस्क्यू करते करते शाम से रात हो गई ।