यहां अंग्रेजी/देशी शराब के ठेकों पर जमकर हो रही ओवर रेटिंग। सुबह 7 बजे से खुली ठेके की खिड़की
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
विकासनगर। यूं तो शराब के अधिकतर ठेकों में शराब की ओवर रेटिंग की खबरें आये दिन सोशल मीडिया में छायीं रहती है और सम्बंधित विभाग या प्रशासन कभी-कभी इनपर छापेमारी भी करता है, लेकिन फिर भी ये लोग बाज नहीं आते।
आज हम आपको विकासनगर (देहरादून) के शराब के ठेकों की हालत बता रहे हैं, इनमें जो देशी शराब का ठेका है उसकी खिड़की सुबह 7 बजे ही खुल जाती है और रेट में 40 रुपये का अंतर रहता है, जबकि उत्तराखंड आबकारी विभाग द्वारा ठेके खुलने का समय 10 बजे का है।
वहीं यदि हम बात अंग्रेजी शराब के ठेके की करते हैं तो ये ठेका निर्धारित समय से तो खुलता है, लेकिन यहाँ पर भी जमकर ओवर रेट लिए जाते हैं, यदि गलती से किसी ग्राहक ने सेल्समैन से रेट के ऊपर बात कर दी तो ये लोग ग्राहक से गाली-गलौज तक कर लेते हैं।
इस मामले में हमारे द्वारा आबकारी इंस्पेक्टर हरीश जोशी से जब बात की गई तो उनका कहना था कि, हम लगातार इनपर छापेमारी करते हैं व चालान भी करते हैं, पर ये लोग फिर भी बाज नहीं आते।
देशी शराब के ठेके के खुलने की बात पर उनका कहना था कि, वे जल्द इस पर कार्यवाही करेंगे, अब देखने वाली बात यह होगी कि, कब इन पर कार्यवाही होती है।
अब बात पते की ये भी है कि, बिना मिलीभगत से ये काम नहीं हो रहा, सम्बंधित विभाग व कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की शह में ये काम हो रहा है, यदि ऐसा नहीं है तो फिर चालान के बाद भी ओवर रेटिंग क्यो होती है।