बड़ी खबर: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में , उत्तराखंड से ये VVIP करेंगे शिरकत..
देहरादून: 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शहनाई बजने वाली है। अंबानी एंटीलिया हाउस में शादी से पहले ही प्री-वेडिंग फंक्शनों की धूम है। अनंत अंबानी की शादी में देश दुनिया के दिग्गज शामिल होंगे, इनमें फिल्मी हस्तियां, क्रिकेटर्स, उद्योगपति, पॉलिटिशियन के नाम शामिल हैं। बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां से बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल पहले ही वेडिंग फंक्सन में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। उनके अलावा उत्तराखंड के कई दिग्गज भी इस शाही शादी में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचेंगे।
उत्तराखंड के ये VVIP जाएंगे मुंबई
बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया अनंत अंबानी की शादी में स्वामी अवधेशानंद गिरी, योग गुरु बाबा रामदेव, स्वामी कैलाशानंद गिरी, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं। ये सभी वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वीवीआईपी मेहमानों के लिए खास व्यवस्थाएं
बता दें अनंत अंबानी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं। मेहमानों के ठहरने के लिए लग्जरी होटल्स में व्यवस्था की गई है। साथ ही मेहमानों की आवाजाही के लिए स्पेशल कार, ड्राइवर दिया गया है। इसके साथ ही अनंत अंबानी की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्पेशल व्यवस्थाएं की गई हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस शाही शादी में देश दुनिया के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे अनंत अंबानी की शादी के सारे फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे।
शादी में शामिल होंगे सीएम धामी? सूत्रों से पता चला है कि अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए देश के हर राज्य के मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है।ऐसे में अंदेशा है कि सीएम धामी भी इस शाही शादी का हिस्सा बन सकते हैं, फिलहाल अभी इसे लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं है।