उत्तराखंड का यह जांबाज सिपाही 15 अगस्त को होगा सम्मानित
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
किच्छा/शान्तिपूरी सूर्यनगर नo5 निवासी नरेन्द्र मेहता पुत्र श्री गोपाल सिह मेहता को 15 अगस्त को देहरादून मे सम्मानित किया जायेगा जैसे ही यह सूचना नरेन्द्र मेहता के गांव सूर्य नगर शांतिपुरी नंबर 5 पहुंची वैसे ही क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी गांव के युवाओं ने और बुजुर्गो ने इस पर सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी और नरेंद्र को आशीर्वाद भी दिया की उन्होंने गांव का नाम रोशन किया है।
वर्तमान मे नरेंद्र मेहता उत्तराखंड पुलिस फायर स्टेशन हल्द्वानी मे कार्यरत है। कुछ समय पूर्व कोरोना काल के दौरान नरेंद्र मेहता ने निस्वार्थ भाव से विषम परिस्थितियो मे भी ज़ब लोग एक दूसरे के करीब जाने से भी परहेज कर रहे थे ऐसे मे इन्होने बहुत से असहाय,भूखे लोगो को भोजन, करवाया बिछङे लोगो को उनके घर तक पहुंचाया, और वही जिन्दगी और मौत की जंग लङ रहे लोगो के लिए भी स्वयं अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।
इस पर नरेन्द्र सिह मेहता के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार के द्वारा 15 अगस्त(स्वतंत्रता दिवस)2021 के अवसर पर सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, एवं उत्कृष्ट/ सराहनीय सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इसको गांव के लोग गांव के लिए सम्मान की बात मान रहे है।और ख़ुशी व्यक्त कर रहे है।