नामी हॉस्पिटल में नौकरी लगने के नाम पर पर हजारों की ठगी आरोपी गिरफ्तार।
ऋषिकेश एम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे की ठगी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून 2020 को वादी प्रमोद सिंह पुत्र स्व. भीम सिंह निवासी-ग्राम त्रिशूला थाना-पोखरी ने पोखरी थाने में लिखित शिकायत दी कि आकाश सिसोदिया नामक व्यक्ति द्वारा मुझे एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये की ठगी की गई है।उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए थाना पोखरी पर मु.अ.संख्या 10/2020 धारा 406/420 भा.द.वि.पंजीकृत किया गया।
तमाम साक्ष्यों के आधार पर आकाश सिसोदिया के अतिरिक्त पूजा सिसोदिया का भी इस ठगी में संलिप्त होना पाया गया, जिस कारण मुकदमा उपरोक्त में 120B भा.द.वि. की वृद्धि की गयी।
पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष पोखरी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा एस.ओ.जी. की मदद से 6 जनवरी को अभियुक्तगणों के निवास आवास विकास कालोनी ऋषिकेश पर दबिश देकर घर पर मौजूद अभियुक्त पूजा सिसोदिया को मय ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन के गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, उ.नि. मीनाक्षी बिष्ट, कानि.46 ना.पु. नीतीश कुमार, कानि. 10 ना. पु. माहेष्वर व कानि. विपिन रावत एस.ओ.जी. शामिल थे।