यहां मैक्स दुर्घटना में तीन की मौत छह घायल
– डांडा मीनार – रीठा साहिब सड़क पर हुई दुर्घटना
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत के थाना रीठा साहिब क्षेत्र में नानकमत्ता से रीठा साहिब की ओर आ रही मैक्स डांडा मीनार-रीठा साहिब मोटरमार्ग पर दिनी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन संख्या Uk04TA4777 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। सूचना मिलते ही रीठा साहिब पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से 06 घायलों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु संयुक्त चिकित्सालय चौड़ा मेहता भेजा गया है और 03 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
घायलों की सूची
- रंजीत कुमार पुत्र हरप्रसाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी उगनपुर, बहेड़ी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश।
- डाल चंद्र पुत्र दिलीप सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी उपरोक्त
- पार्वती देवी पत्नी रेवादत्त, उम्र 60 वर्ष, निवासी निवासी खनस्यु, थाना मुक्तेश्वर, जनपद, नैनीताल
- गौरी थ्वाल पुत्र कृष्णा थ्वाल, उम्र 12 वर्ष, निवासी खनस्यु, थाना मुक्तेश्वर, जनपद – नैनीताल
- भुवन चंद सनवाल पुत्र नारायण दत्त सनवाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी धरसू, थाना रीठा साहिब, चम्पावत।
- भुवन चन्द्र गौला पुत्र कृष्णा नन्द गौला, उम्र 36 वर्ष, निवासी गोलडांडा, थाना रीठा साहिब चम्पावत (चालक)
मृतक व्यक्तियों की सूची
- चंद्रा देवी पत्नी चिंतामणि, उम्र 85 वर्ष, निवासी विनवाल गांव, थाना – रीठासाहिब
- मनोरथ विनवाल पुत्र भानदेव बिनवाल, उम्र 86 वर्ष, निवासी गोलडांडा, थाना रीठा साहिब, चम्पावत
- पान सिंह परवाल पुत्र गणेश सिंह, उम्र 89 वर्ष, निवासी परेवा, थाना रीठा साहिब, चम्पावत
पुलिस टीम में ये रहे मौजूद
01 – उ0नि0 प्रमोद सिंह
02 – एचसीपी कैलाश चन्द्र मुरारी
03 – कानि0 दीपक बिष्ट
04 – कानि0 हरीश चन्द्र पाण्डेय
05 – कानि0 सुरेन्द्र सिंह
06 – कानि0 राकेश चन्द्र उप्रेती
07 – पीआरडी दीप चन्द्र संघ्रोला
बताते चलें कि, पहाड़ों में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो वाकई चिंता का विषय बना हुआ है।