फेसबुक के माध्यम से एनजीओ अध्यक्षा ने रुद्रपुर मेडीकल कालेज को बताया “लाशों का अड्डा”
रिपोर्ट: दिलीप अरोरा
उधमसिंह नगर: शोशल मिडिया पर एक विडिओ जमकर वायरल हो रही है यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड की गयी थी जिसके बाद इसे 100 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके है।
दरअसल मामला जिले के रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से जुडा हुआ है। इस पर एक एन जी ओ की अध्यक्षा ने गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने अपने फेस बुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे वह लगातार प्रशासन से यह कहती दिख रही की रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज मे स्टॉफ की बहुत कमी है। और यहां जो भी मरीज आ रहे है वह सही होकर कम जा रहे है और मरकर ज्यादा।उनके साथ अंदर क्या हो रहा है इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को होनी चाहिए,जो नहीं मिल रही है और साथ मरीजों के परिजनों को भी मरीजों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने अपनी इस विडिओ मे रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज मे मौजूद कुछ मरीजों के परिजनों से बात को भी दिखाया है जिसमे लोगो ने अपनी समस्याओ को बताने का प्रयास किया है। और प्रशासन से भी यह गुहार लगा रहे है की उनको उनके मरीज से मिलने के लिए 2 मिनट का ही टाइम सही पर टाइम मिलना चाहिए।
एन जी ओ अध्यक्षा दिव्यानी गाबा विडिओ मे यह भी कहती दिख रही है की प्रशासन या तो रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ पूरा करे या फिर मरीजों के परिजनों को उनसे मिलने दे ताकि मरीजों को खाना दिया जा सके और उनको यदि वाश रूम की जरूरत पड़े तो उनको वहाँ तक भी ले जाया जा सके क्योंकि अंदर स्टॉफ की कमी है और ऐसे मे मरीजों को वाशरूम तक ले जाने वाला भी अंदर कोई नहीं है।
दिव्यानी के इन आरोपों ने स्वास्थ्य विभाग मे एक हलचल सी पैदा कर दी है।
फिलहाल देखना होगा की प्रशासन और शासन इस पर क्या प्रतिक्रिया देते है या फिर मेडिकल कॉलेज की स्थिति ज्यो की त्यों बनी रहती है।
क्योंकि ऐसे टाइम यह वीडियो वायरल हुआ है ज़ब प्रशासन अपनी स्वस्थ सुविधाओं को दुरुस्त बता रहा है। और मौजूदा हलात को देखते हुए और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और बढ़ते मौतो के आंकडो को देखते हुए ऐसे आरोप कही न कही आम जनता के माथे पर बल अवश्य ही डालते है और शासन प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर जरूर करते है की आखिर कमी कहा आ रही है।