देहरादून/तिरुपति : देश के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में शुमार तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirumala Tirupati Devasthanam – TTD) से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड की कंपनी ‘भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी’ ने मंदिर प्रशासन को लगातार पांच वर्षों तक नकली घी की सप्लाई की।
जानकारी के अनुसार, यह कंपनी 2019 से 2024 तक लगभग 68 लाख किलोग्राम घी मंदिर को सप्लाई करती रही, जिसका कुल मूल्य करीब ₹250 करोड़ बताया जा रहा है। यह घी तिरुपति के प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद बनाने में उपयोग होता था।
जांच में चौंकाने वाले खुलासे:

कंपनी ने कभी भी दूध या मक्खन खरीदा ही नहीं, जबकि उसने खुद को “ऑर्गेनिक डेयरी” बताया था।
घी की जगह पाम ऑयल, हाइड्रोजनीकृत वसा,
केमिकल और फ्लेवर का उपयोग किया गया।
2022 में कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया गया था, लेकिन उसने दूसरे नामों से सप्लाई जारी रखी।
यह खुलासा CBI और विशेष जांच टीम (SIT) की रिपोर्ट में हुआ है।
CBI जांच के बाद हड़कंप:
TTD प्रशासन ने मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी है। वहीं, CBI ने कंपनी के निदेशकों से पूछताछ शुरू कर दी है और कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है।
इस घोटाले ने देशभर में सनसनी फैला दी है, क्योंकि तिरुपति लड्डू को “पवित्र प्रसाद” का दर्जा प्राप्त है और हर साल लाखों श्रद्धालु इसे ग्रहण करते हैं।








