तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खाते से 57 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह सनसनीखेज खुलासा खुद सांसद ने किया है। फिलहाल कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम विंग इस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, धोखाधड़ी करने वालों ने बनर्जी के पुराने और निष्क्रिय पड़े अकाउंट को फर्जी दस्तावेजों के सहारे दोबारा सक्रिय किया। आरोप है कि बदमाशों ने उनकी तस्वीर में बदलाव कर फर्जी आधार और पैन कार्ड तैयार किया, साथ ही खाते में एक नया मोबाइल नंबर भी लिंक कर दिया। इसी नए नंबर पर आने वाले OTP और लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर आरोपियों ने 57 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

बताया जाता है कि यह खाता उस समय खोला गया था, जब कल्याण बनर्जी 2001–2006 के बीच आसनसोल दक्षिण से विधायक थे, और उनका वेतन इसी खाते में आता था। सांसद बनने के बाद यह खाता वर्षों से निष्क्रिय पड़ा था।
कल्याण बनर्जी ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा,
“अगर एक सांसद के खाते से इस तरह 57 लाख उड़ा लिए जा सकते हैं, तो आम लोगों की क्या सुरक्षा है? आरोपी कैसे जान पाए कि इस खाते में इतनी रकम थी?”
अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।










