उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है थमने का नाम नहीं ले रहे है। आय दिन बढ़ते ही जा रहे हाईवे खबर पौड़ी से सामने आ रही है जहा पर इनोवा कार के सड़क से नीचे गिर गई जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई, और दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा डुंगरी-पौड़ी मोटर मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि देहरादून निवासी अभिषेक बिष्ट अपने 04 दोस्तों के साथ पौड़ी के डुंगरी गांव आया और रात इन्होंने एक रिजॉर्ट में बिताई।
आज शनिवार को यह लोग देहरादून को लौट रहे थे। इन्होंने एक लोकल व्यक्ति की बाइक भी ली हुई थी, जिससे दो दोस्त कार के आगे चल रहे थे। वहीं कार में दो अन्य दोस्त व एक स्थानीय युवक समेत तीन लोग बैठे थे। इस बीच पौड़ी-डुंगरी मोटर मार्ग पर एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर नीचे वाली सड़क पर जा गिरी।
इस हादसे में कार में बैठे तीनों युवक घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहां डाक्टरों ने अभिषेक बिष्ट (उम्र 40 साल) पुत्र कमलेश्वर सिंह बिष्ट निवासी नेशविला रोड, देहरादून को मृत घोषित कर दिया।
कार देहरादून निवासी सागर चला रहा था। अस्पताल में अतुल नौड़ियाल निवासी भीमली, तल्ली पौड़ी और सागर का अस्पताल में उपचार चल रहा है।