रिपोर्ट-राहुल सिंह
कुमाऊँ कमिशनर दीपक रावत ने किया काशीपुर एसडीएम कार्यालय व तहसील का औचक निरीक्षण।
काशीपुर: काशीपुर-कुमाऊँ मंडल के कमिशनर दीपक रावत ने एसडीएम कार्यालय के साथ ही तहसील का भी औचक निरीक्षण किया। एसडीएम कार्यालय पहुंचे कमिशनर दीपक रावत को पहले गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के साथ उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह के कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों व रजिस्टरों में दर्ज विवरण की बारीकी से जांच की इसके साथ ही वहाँ मौजूद कार्यालय के स्टाफ से जानकारी प्राप्त की,निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण से दीपक रावत संतुष्ट नजर आए।इसके बाद तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे कमिशनर ने सबसे पहले स्टांप विक्रेता से बात की व उनके अभिलेख देखे,फिर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के कार्यालय में पहुंच कर वहा जांच पड़ताल शुरू हुई। आपको बता दें इस दौरान सभी अधिकारी फाइल्स व रजिस्टर के लिए इधर उधर भागते रहे।
कुमाऊँ कमिश्नर ने तहसील में कई खामियां पकड़ी व रजिस्ट्रार कानूनगो पर कड़ी नाराजगी जताई व एक महीने का समय देकर कार्य में सुधार करने की हिदायत दी गई। आपको बता दे दीपक रावत इस दौरान सख्त नजर आए।
दीपक रावत इससे पहले हरिद्वार के जिलाधिकारी रहे हैं व कुम्भ के दौरान भी अच्छा कार्य व अपनी अच्छी कार्यशैली के कारण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको प्रमोशन देकर कुमाऊँ मंडल का कमिशनर बनाया है।