उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कुनबा बिखेरने के बाद मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के रास्ते बसपा में सेंधमारी शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री धामी की नजर आने वाले पंचायत के चुनाव में जिला पंचायत की कुर्सी को हथियाना है और यह काम बिना बसपा की मदद के नहीं हो सकता।
यही कारण है कि पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में बसपा के एक कद्दावर नेता को दो-दो गनर देकर चारा फेंक दिया है।
गौरतलब है कि इस बार जिला पंचायत सीट को लेकर बसपा के विधायक और नेता मिलकर के समीकरण बिठा रहे हैं। किंतु इस समीकरण के बीच धामी की एंट्री से समीकरण खराब हो सकता है।
इधर मुख्यमंत्री धामी को भी अपने आप को सिद्ध करने के लिए पंचायत चुनाव में अपनी धमक दिखानी जरूरी है।
देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिला पंचायत हरिद्वार की सीट हथियाने के लिए बसपा के अंदर कितनी सेंधमारी कर पाते हैं।