उत्तरकाशी। ढाटमीर पैदल मार्ग पर बीडिका नामे तोक में दो माह पूर्व 32.00लाख से निर्मित पैदल आरसीसी पुल हुआ क्षतिग्रस्त।
जिससे गंगाड, पवाणी, ओसला के सीमांत गांव में आवाजाही हुई जोखिमपूर्ण ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय उद्यान के बीड़का नामे तोक में सिया गाड़ पर दो महीने पहले यह पुलिया बनी थी। अब इसके टूटने से हरकीदून सहित ढाटमीर, गंगाड, पंवाणी और ओसला गांव के लोगों की आवाजाही ठप हो गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
नवनिर्मित पुलिया की कुल लागत 32 लाख है। जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 16.55 लाख का पेमेंट कर दिया है। पुलिया में टेक्निकल फॉल्ट हो सकता है। जिसकी जांच रेंज अधिकारी को सौंपी गई है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिया के टूटने के कारणों का पता चल सकेगा। ग्रामीणों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर दी जाएगी। देवी प्रसाद बलोनी, उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय उद्यान