उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि भाजपा ने उत्तराखंड में बची खुची बसपा को खत्म करने का पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है या यूँ कहें कि बसपा से कुछ नेताओं ने अपने निजी स्वार्थों के चलते भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अब बची खुची बसपा भी भाजपा में घुलनशील होने जा रही है।
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि हरिद्वार जिले में बसपा के कुछ नेताओं को भाजपा ने मैनेज कर लिया है। इसके लिए भाजपा के एक पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से बसपा नेताओं की मुलाकात तक करवा दी है वहीं एक बसपा नेता को सुरक्षा के नाम पर गनर देकर इसके बदले इनाम भी दिया है।
आपको बता दें कि कभी हरिद्वार बसपा का गढ़ हुआ करता था लेकिन अब बसपा का भविष्य में यहाँ से भी सूपड़ा साफ होने के बड़े संकेत मिल रहे हैं।
वहीं नाम न छापने की शर्त पर बसपा के एक नेता ने बताया कि कुछ बसपा नेताओं ने निजी स्वार्थ के चलते बसपा को पूरी तरह खत्म करने की कगार पर खड़ा कर दिया है। आपको बता दें कि दो बसपा नेता जोकि आपस मे भाई भी हैं उन्होंने भाजपा से डील भी कर ली है कि वो अंदरखाने भाजपा को ही सपोर्ट करते रहेंगे। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी जिला पंचायत चुनावों को देखते हुए भी भाजपा ने बसपा को यहाँ मैनेज कर दिया है।
बसपा कार्यकर्ताओं में अंदरखाने भारी रोष।
हरिद्वार जिले की एक सीट पर दूसरे नम्बर पर रहे एक बसपा प्रत्याशी को भाजपा के एक मंत्री ने प्रभाव में लेकर औऱ क़ई लुभावने सपने दिखाकर फिलहाल अपने पाले में कर लिया है। जब इस खबर की जानकारी आम बसपा कार्यकर्ता तक पहुंच रही है तो वो ठगा हुआ महसूस कर रहा है। अंदर ही अंदर कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी है। बसपा का मुखोटा पहनकर दो नेताओं ने यहाँ से बसपा को खत्म करने की कगार पर खड़ा कर दिया है।
दो बसपा नेताओं की हो गई है भाजपा से बड़ी डील-सूत्र।
सूत्रों के मुताबिक दो बसपा नेताओं ने सुरक्षा व शरण पाने के लिए भाजपा से अंदरखाने डील कर ली है जिसके बदले उन्हें फिलहाल सुरक्षा मिल गई है जिसमे एक पूर्व मंत्री का बड़ा हाथ बताया जा रहा है जिन्होंने मुख्यमंत्री से इन दो नेताओं की दो दौर की मुलाकात भी करवा ली है । सूत्रों के मुताबिक बसपा के नाम पर राजनीति करने वाले इन दो नेताओं की ये डील आगामी जिला पंचायत चुनाव में एक बड़े समीकरण के रूप में दिखेगी।