देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश होने के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे है जिस कारण आवाजाही कर रहे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
खबर नैनीताल के कालाढूंगी से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के चलते नैनीताल मार्ग में लगातार मलबा व पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं। साथ ही आपको बता दे कि एक जगह हफ्ते भर से गिरा मलबा विभाग द्वारा अब तक नहीं उठाया गया है। जिस कारण लोगो को भारी परेशानी हो रही है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलन प्रभावित स्थानों की मरम्मत के लिए राज्य आपदा न्यूनीकरण मद से बजट की मांग की गई है। नैनीताल कालाढूंगी रोड में बीते वर्ष बरसात में कालाढूंगी रोड में कई जगह पहाड़ में भूस्खलन हुआ था। कई बार पहाड़ियों से पत्थर गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए थे।
भारी बारिश होने के कारण कई जगह पहाड़ियों से मलबा गिरना शुरू हो गया है और आवाजाही करने वालों के लिए खतरा बना हुआ है। आपको बता दे कि विभाग द्वारा भूस्खलन क्षेत्रों में सावधानी के लिए अभी तक कोई बोर्ड या बैनर नहीं लगाए गए हैं। जिसके चलते पर्यटक भूस्खलन क्षेत्रों में बैठकर पिकनिक मना रहे है। वही सड़क किनारे एक सप्ताह से पड़ा मलबा भी विभाग द्वारा नहीं हटाया गया है।
इस मामले की लेकर लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी से बताया कि भूस्खलन स्थानों की मरम्मत के लिए विभाग ने राज्य आपद न्यूनीकरण मद से 25 लाख धनराशि की मांग की है। बजट मिलने के बाद सड़क से मलबा व भूष्खलित क्षेत्रों की मरम्मत की जा सकेगी। बताया कि बारिश के दौरान भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में टीम व जेसीबी तैनात की जा रही है।