उत्तराखंड में आय दिन हादसों की खबरे सामने आती रहती है। थमने का नाम नहीं ले रहे है। दिन प्रतिदिन हादसे बढ़ते ही जा रहे है।वही खबर टिहरी के कद्दूखाल क्षेत्र से सामने आ रही है जहा पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए सुरकंडा देवी जा रहे थे। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमे 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए 108 की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया बाकी की हालत खतरे से बाहर है।
सूत्रों के अनुसार शिमयारी गांव से मैक्स गाड़ी सुरकांडा देवी मंदिर जाने के लिए निकली। मालदेवता से 15 किलोमीटर आगे क्यारा रोड पर फुलेत गांव के पास मोड पर गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना मिलते ही सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। एसओ रायपुर मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि रायपुर थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को दून और कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां एक व्यक्ति की गंभीर हालत होने पर मसूरी रोड से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे में गाड़ी चालक क्यारा निवासी गंभीर कीड़ी देवी, और केशव रावत सियारी निवासी कविता भट्ट हिमांशु प्रियांशु,महादेव, सहदेव, राजेंद्र भट्ट, मंजू,रजनी देवी, आनंदी देवी घायल हुए है।