उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के चलते मानसून की दस्तक से पहले मौसम बदल चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे देहरादून नैनीताल उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के साथ साथ कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है। और मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। उधर मैदानी इलाकों में भी बारिश की वजह से भीषण गर्मी से निजात मिलने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय इलाकों में तापमान में कमी देखी गई है।