कल सीएम के नाम पर लगेगी मुहर। 11 मार्च को लेंगे नए सीएम शपथ
देहरादून। उत्तराखंड में कई दिनों से चली आ रही सियासी हलचल में अब यह स्पष्ट हो गया है कि, उत्तराखंड को अब नए मुख्यमंत्री का चेहरा मिलेगा। एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि, उन्होंने मंगलवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है।
बता दें कि, कल सुबह बुधवार को 10:00 बजे विधानमंडल की बैठक होगी जिसके बाद 11 मार्च को उत्तराखंड के नए सीएम शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही ये भी खबर है कि, भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष भी बदल सकती है।
त्रिवेंद्र ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, एक छोटे से गांव के निकले हुए कार्यकर्ता को 4 साल प्रदेश की सेवा करने का इतना बड़ा अवसर दिया उसके लिए मैं पार्टी का धन्यवाद करता हूं और अब पार्टी ने सामूहिक रूप से फैसला किया है कि, ये कार्यभार मैं किसी और को सौंप के उसे सेवा का मौका दूँ। मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है।
हालांकि, जब उनसे इस्तीफ़ा देने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, इसका जवाब आलाकमान ही दे सकता है आपको ये जानने के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि, त्रिवेंद्र पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं है।