देहरादून के रायपुर क्षेत्र के थाना प्रभारी कुंदन सिंह ने बताया कि एक महिला, भगीरथी पोखरियाल, ने एक युवक द्वारा फेसबुक पर किए गए ठगी के आरोप में पुलिस में शिकायत की है। इस मामले में युवक ने फेसबुक पर “डॉ. टोनी मार्क” के नाम से महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसके बाद दोनों के बीच फेसबुक और व्हाट्सएप पर संवाद शुरू हुआ।
दोनों की दोस्ती में बढ़ोतरी होती दिखी और युवक ने एक गिफ्ट भेजने का कहकर उससे नौ लाख रुपये से अधिक की ठगी की। आरोपी ने महिला से कहा कि गिफ्ट में अमेरिकन डॉलर और एक एप्पल फोन है, जिसके लिए उससे 25,000 रुपये कस्टम ड्यूटी के रूप में चुकाने की मांग की गई। बाद में और भी धन की मांग की गई, जिससे कुल 9,80,000 रुपये उससे हड़प लिए गए।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है और इस मामले में आरोपी की पहचान के लिए कठिनाईयों की जा रही है। इस घटना से सीधे सीख यह है कि सोशल मीडिया पर आत्मसुरक्षा बनाए रखना महत्वपूर्ण है और ऐसे संपर्कों में सतर्क रहना जरूरी है ताकि ऐसी ठगी से बचा जा सके।