हल्द्वानी : हल्द्वानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक 22 वर्षीय युवती को शनिवार रात मां और भाई के साथ एसटीएच के पास शादी में जाना था।
युवती का भाई और मां स्कूटी से चले गए, जबकि युवती ई-रिक्शा से जा रही थी आईटीआई तिराहे पर पहुंचने के बाद युवती ने मां को कॉल किया तो मां द्वारा कॉल रिसीव नहीं की जा सकी। फोन रिसीव न होने के कारण वह घर को लौटने ही लगी थी, इसी बीच एक कार युवती के पास आकर रुकी।
यह भी पढ़ें 👉 विधान सभा सत्र आज से, अपने इन सवालों से सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष।
आरोप है कि उस कार में से युवक बाहर निकला और जबरन युवती को कार में खींच लिया और फिर दो आरोपियों ने चलती कार में युवती से दुष्कर्म जेसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है की चलती कार में 3 घंटे तक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। श्याम 7 बजे से रात 10 बजे तक यह कार हल्द्वानी की सड़कों पर घूमती रही। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवती को मुखानी चौराहे पर उतार कर फरार हो गए।
इसके बाद युवती का मित्र मौके पर पहुंचा और उसे घर लेजाकर परिजनों को पूरी घटना बताई। रविवार को पीड़िता के परिजन पहुंचे और शिकायत दर्ज करी। पुलिस के अनुसार कार में चार युवक सवार थे। नैनीताल एसपी प्रहलाद नारायण मीणा में बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। कार को जप्त करने के साथ ही अन्य दो की भी तलाश की जा रही है।