उत्तराखण्ड : राज्य में बिटुमिन और फ्यूल ऑयल के व्यवसाय में जीएसटी चोरी के मामले में, १२ फर्मों के खिलाफ आयुक्त कर ने कड़ी कार्रवाई की घोषणा की है। इन फर्मों पर १६ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छापेमारी के दौरान जीएसटी चोरी के आरोप में आयकर विभाग की टीमें ने कार्रवाई की हैं।
इन १२ फर्मों द्वारा कुल ₹ १२ करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। इन फर्मों की छापेमारी के दौरान विभाग ने उनके लेन-देन, बिलिंग, और ई-वे बिलों की जांच की है, जिसमें बोगस आईटीएसी और फर्जी इनपुट का लाभ उठाने का आरोप उजागर हुआ है।
आयुक्त कर डॉ अहमद इकबाल ने बताया है कि इन फर्मों को बोगस बिलिंग और फर्जी इनपुट का उपयोग कर जीएसटी चोरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई में कुल १६ टीमें गठित हुईं, जिनमें ६० अधिकारी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान फर्मों के व्यापार स्थल से सबूत जमा किए गए हैं, जिनका विश्लेषण जारी है।
इस मामले में आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और सभी करदाताओं से रिटर्न समय से दाखिल करने की अपील की है। वह यह भी कह रहे हैं कि यदि किसी को समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 1800120122277 पर संपर्क कर सकते हैं।