उत्तराखंड : प्रदेश सरकार ने इस साल होने वाली 3,604 बेसिक शिक्षकों की भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों को बाहर रखने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस निर्णय के लिए बेसिक शिक्षक भर्ती सेवा नियमावली 2019 में संशोधन किया जाएगा, जिससे बीएड को हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 BREAKING NEWS : मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज।
इसका मतलब है कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बीड अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षक के पदों के लिए नहीं रखा जाएगा। इसके बजाय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) करने वाले ही इस भर्ती के लिए योग्य होंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार, पिछले वर्षों में बेसिक शिक्षकों की भर्ती में कई पदों पर रिक्तियां रह गई हैं, और इसके परिणामस्वरूप, सहायक अध्यापकों की संख्या में कमी हुई है। विभाग ने वर्ष 2018-19 से लेकर अब तक कुल 3,099 पदों के लिए आवेदन मांगे, लेकिन मात्र 1,849 पदों पर ही भर्ती हो सकी है।
यह भी पढ़ें 👉 BUMPER TRANSFER : पुलिस विभाग में हुए ताबातोड़ तबादले, देखें लिस्ट
इसके अलावा, विभाग में बेसिक शिक्षकों के 2,354 अन्य पद भी खाली हैं। नए निर्णय के बारे में सोशल मीडिया पर उत्साह और चर्चा हो रही है, क्योंकि इससे बीएड अभ्यर्थियों के लिए चुनौती पैदा हो सकती है।