ट्रेफिक पुलिस अधिकारी आम जनता के साथ-साथ पशुओं का भी रख रहे ध्यान
रिपोर्ट- मनाेज नाैडीयाल
कोटद्वार। आम जनता की अक्सर यह शिकायत रहती है कि, पुलिस उसकी फ़रियाद नहीं सुनती। लेकिन कोटद्वार में पदस्थ ट्रेफिक उपनिरिक्षक कृपाल सिंह कोरोना महामारी के समय आम जनता का ही नहीं बल्कि बेजुबानों का भी ध्यान रख रहे है। कोरोना महामारी के चलते अचानक लगे लॉकडाउन में आम आदमी ही नहीं, बल्कि बेजुबान जानवर (पशु और कुत्ते) भी दिक्कत में आ गए थे। उन्हें खाने से लेकर पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है।
प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। लेकिन फिर भी कई इलाकों में बेजुबानों का बुरा हाल है।इसमें समाज सेवी लोग व पुलिस भी सहयोग कर रही हैं, जिससे उक्त जानवरों का जीवन भी सामान्य तरीके से चलता रहे। कई दिन कोटद्वार थाने में पदस्थ यातायात उपनिरिक्षक कृपाल सिंह भी बेजुबानों को रोटी खिलाते हुए दिखते है।जिससे प्रतीत होता है कि, यह लोग घर से दूर रहकर आमजनता का सहयोग तो कर ही रहे है, साथ ही साथ बेजुबानों का भी ध्यान रख रहे है। यहीं नही यातायात उपनिरिक्षक कृपाल सिंह अपनी जेब से लगभग 20 हजार रूपये की मदद गरीबों के लिए चुके है।यातायात उपनिरिक्षक कृपाल सिंह ने बताया कि, मेरी पंसद जनता की सेवा करना था, जिस कारण मैने पुलिस विभाग को चुना। कोरोना महामारी में आम जनता को पुलिस की सहायता की आवश्यकता है। जिसे की हम लोग बखूबी निभा रहे है। इस महामारी को देखते हुए सभी चिंतित है मेरे परिवार जनों के भी रोज फोन आते है, व जनता के सहयोग के साथ-साथ अपना ध्यान रखने की बात कहते है। वहीं अभी लाॅकडाउन के दौरान मेरी बुआ जी का देहावसान हो गया था, किंतु ड्युटी को सर्वोपरी मानते हुए व लाॅकडाउन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार में नही जा पाया। उन्होने सभी से बेजुबानों व गरीब लोगो की मदद करने का आह्वान किया है।