दुखद: कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त
थराली। बुधवार को कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनला में एक आल्टो कार सड़क से 50 फीट नीचे जा गिरी। जिसमें 5 लोग सवार थे। जो की घायल हो गये। सभी घायलो को 108 मदत के से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली इलाज के लिये ले जाया गया।
जिसमें दो लोगों के सिर में चोटें आई है। तीन लोग मामूली रूप से घायल हैं। आल्टो कार UK 02A 7882 देहरादून से बागेश्वर जा रही थी इसमें 5 लोग सवार थे ।
दोपहर एक बजे के करीब कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर सुनला के पास असन्तुलित होकर सड़क से 50 फीट नीचे झाड़ियो में जा गिरी। जिसमें गोपाल राम पुत्र रतन राम 64 निवासी जखेड़ा बागेश्वर, आनन्द सिंह भंडारी पुत्र दीवान सिंह 62 काफलीग़ैर बागेश्वर, चालक गोकुल सिंह बोरा पुत्र मोहन सिंह बोरा 53 बैड़ी बगड़ झिरोली बागेश्वर, बाला राम पुत्र दीवान राम 54 सिरौली बागेश्वर, गणेश उपाध्याय पुत्र देवी दत्त 45 बांजा खरक टम्टा बागेश्वर घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के 108 की मदत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुँचाया।गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक डॉ पूनम टम्टा ने कहां की पांच घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया था जिसमें गणेश उपाध्याय पुत्र देवी दत्त उम्र 45 एवं बाला राम पुत्र दीवान राम उम्र 54 को हेड इंजरी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद इन 2 लोगों को हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है. तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं . उपचार के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है.