खबर का असर,
Report-vijay rawat
हस्तक्षेप द्वारा पहाड़ो से हो रहे शिक्षकों के ट्रांसफर की खबर पर पाठकों की प्रतिक्रिया का असर देखने को मिला। सी.ई.ओ. टिहरी श्री शिव प्रसाद सेमवाल ने हस्तक्षेप न्यूज पर प्रसारित खबर का संज्ञान लिया है, हस्तक्षेप न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीँ है, उन्होंने इस प्रकरण की तत्काल जाँच खंड शिक्षा अधिकारी को सोंप दी है, साथ ही कहा है कि वो स्वयं भी मामले को देखेंगे और विद्यालय प्रबन्धन से इस मामले में संज्ञान लेंगे।
सीईओ सेमवाल ने बताया कि इस मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । आपको बतादे की मामला पहाड़ो के स्कूलों से मैदानी क्षेत्रों में शिक्षकों के स्थानांतरण का है इसमें स्कूलीय प्रबन्ध की मिली भगत का सक जताया जा रहा है, यह मामला पहाड़ो व शिक्षा जगत से जुड़े होने के कारण भी महत्वपूर्ण हो जाता है । आलम यह है कि जब हमने स्कूल प्रबंधक गुड्डा सिंह कठैत से बात की तो उन्होंने कहा की उनको ऊपर से दबाव आया था इसलिए ट्रासफर किया गया , जाँच में उस ऊपरी दबाव का भी खुलासा होगा कि ऐसा कौन सा दबाव प्रबंधन पर होता है जिससे कि पहाड़ के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है जांच में खुलासा होगा कि क्या दबाव वाकई किसी अधिकारी या नेता का था या खुदकी जेब गर्म करने का दबाव विद्यालय प्रबंधन पर था ,यह सारा खुलासा जांच का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े:-