नैनीताल: जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा जनहित में जिले के सभी उप जिलाधिकारी / डिप्टी कलेक्टरों के तबादले किए गए हैं। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर उन्हें नए स्थानों पर नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नवीन कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
हल्द्वानी उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा को कालाढूंगी स्थानांतरण कर दिया गया हैं तो वही अब हल्द्वानी का चार्ज राहुल शाह संभालेंगे।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रतिवेदन में बताया गया कि इस आदेश की सूचना आयुक्त कुमायूं मण्डल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन/वित्त), सभी तहसीलदारों एवं संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।