उत्तराखंड परिवहन विभाग में बंपर तबादले
, 19 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे कहां भेजा –
संदीप सैनी को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के शुरू होने से पहले शासन ने बड़े स्तर पर परिवहन अधिकारियों के तबादले किए हैं. खास बात यह है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा के परिवहन नोडल अधिकारी सुनील शर्मा को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून के पद से अवमुक्त करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा संदीप सैनी को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उत्तराखंड शासन ने परिवहन विभाग के कुल 19 अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस संबंध में परिवहन सचिव बृजेश संत ने आदेश जारी कर दिए हैं.
इन परिवहन अधिकारियों के हुए तबादले:
संदीप सैनी को संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी पद से अवमुक्त करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई.
शैलेश तिवारी को संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) देहरादून पद से अवमुक्त करते हुए सहायक परिवहन आयुक्त, (प्रवर्तन), मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई.
सुनील शर्मा को संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देहरादून पद से अवमुक्त करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
अनीता चमोला को सहायक परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मुख्यालय पद से अवमुक्त करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई.
नवीन कुमार सिंह को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देहरादून पद से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई.
रश्मि पंत को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हरिद्वार पद से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ऋषिकेश की जिम्मेदारी सौंपी गई.
जितेंद्र बहादुर चंद्र को प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) काशीपुर पद से अवमुक्त करते हुए प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी गई.
पंकज श्रीवास्तव को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार पद से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई.
एल्विन रॉक्सी को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रुड़की पद से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कर्णप्रयाग की जिम्मेदारी सौंपी गई.
निखिल शर्मा को प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रुद्रपुर पद से अवमुक्त करते हुए प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई.
चक्रपाणि मिश्रा को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रुद्रपुर पद से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई.
विमल पांडे को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) काशीपुर पद से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) काशीपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई.
मोहित कोठारी को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ऋषिकेश पद से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई.
पूजा नयाल को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मुख्यालय पद से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) काशीपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई.
हरीश रावल को परिवहन कर अधिकारी बागेश्वर पद से अवमुक्त करते हुए परिवहन कर अधिकारी (इंटरसेप्टर) रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी गई.
शशि दुबे को परिवहन कर अधिकारी, कोटद्वार पद से अवमुक्त करते हुए प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कोटद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई.
प्रदीप रौथाण को संभागीय निरीक्षक हरिद्वार के पद से अवमुक्त करते हुए संभागीय निरीक्षक ऋषिकेश की जिम्मेदारी सौंपी गई.
आनंद वर्धन को संभागीय निरीक्षक पौड़ी के पद से अवमुक्त करते हुए संभागीय निरीक्षक, हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई.
रोमेश अग्रवाल को संभागीय निरीक्षक ऋषिकेश के पद से अवमुक्त करते हुए संभागीय निरीक्षक, टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई.