सब्जी के ट्रक में स्मैक की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
– अंतर्राष्टीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत दो करोड़
– आरक्षी श्रीकांत मलिक की मुस्तैदी में पकड़े गए तस्कर
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा स्मैक की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों क़ो गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। दोनों आरोपी सब्जी के ट्रक में स्मैक की तस्करी कर उत्तराखंड ला रहे थे, एसपी देहात परमिंदर डोभाल ने बताया कि, यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड में तस्करी करते थे, लॉकडाउन की वजह से अतिआवश्यक वस्तुओ के वाहनो को आवागमन की छुट दी हुयी है, जिसका फायदा यह तस्कर उठा रहे थे। हर्बर्टपुर चौकी में तैनात आरक्षी श्रीकांत मलिक की मुस्तैदी के चलते दोनों स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े बरामद स्मैक पाँच सौ ग्राम है। जिसकी अंतर्राष्टीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपए बतायी जा रही है।
एसपी देहात परमिंदर डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, पकड़े गए तस्करों में शेरदीन पहले भी तीन बार मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है। साथ ही दूसरे आरोपी अशफाक क़ा आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। साथ ही पुलिस मादक पदार्थ तस्करी में इनके तार किस किससे जुड़े है। उन पहलुओ पर भी जांच कर रही है।साथ ही प्रकरण से जुड़े अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर गुंडा एक्ट में निरुद्ध करने की तैयारी भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
बताते चलें कि, उच्चाधिकारियों द्वारा तस्करों को पकड़ने के लिऐ सक्रियता और मुस्तैदी से कार्य करने वाले आरक्षी श्रीकांत मलिक की भी जमकर सराहना की है। श्रीकांत मलिक द्वारा पूर्व में सहसपुर थाने में तैनाती के दौरान भी मादक पदार्थ तस्करों को जेल भिजवा कर मादक पदार्थ तस्करों की कमर तोड़ने क़ा किया गया था। लॉकडाउन का पालन करवाने के साथ साथ मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही और गिरफ्तार करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेकिन श्रीकांत मलिक द्वारा समझदारी और मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक बहुत बड़ी स्मैक की खेप को पकड़वा कर क्षेत्र के युवाओ को नशे की दलदल में जाने से भी बचाया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
● अशफाक अहमद पुत्र शकूर अहमद, निवासी ताल्हापुर, थाना बिहारगढ़, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 37 वर्ष।
● शेरद्दीन पुत्र नजीरुद्दीन, निवासी माजरी, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र- 52 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
500 gm मादक पदार्थ स्मैक, अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 02 करोड़ रुपये।
पुलिस टीम का विवरण
1- श्री गिरीश नेगी, वरिष्ठ उप-निरीक्षक / थाना प्रभारी, कोतवाली विकासनगर।
2- श्री दीपक मैठाणी, चौकी प्रभारी, बाजार विकासनगर।
3- श्री प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी कुल्हाल विकासनगर।
4- श्री रवि प्रसाद कवि, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर विकासनगर।
5- का0 श्रीकान्त मलिक, कोतवाली विकासनगर (विशेष सहयोग)
6- का0 1428 सन्दीप कुमार, कोतवाली विकासनगर।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शेरदीन
1- मु0अ0सं0-139/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर।
2- मु0अ0सं0-02/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर जिला देहरादून।
3- मु0अ0सं0-103/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर जिला देहरादून।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना विकासनगर टीम द्वारा किए गए उक्त उत्कृष्ट कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा कर 2500 रु नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।