कर्नल कोठियाल से यूकेडी शीर्ष नेतृत्व ने की मुलाकात!
देहरादून: कर्नल कोठियाल उत्तराखंड में एक माना जाना नाम है जो सामाजिक सरोकारों एवं निस्वार्थ सेवा के लिए उत्तराखंड में ख्यातिवद्ध हैं!युवाओं को स्वावलंबी बनाना हो या उन्हें सेना में जाने के लिए निशुल्क कैंप आयोजित करना हो या अन्य किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्य सभी कार्यों में कर्नल कोठियाल की भूमिका अहम रही है।
आपको बता दें कि कर्नल कोठियाल लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं एवं उनकी ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ छवि का राजनीतिक लाभ सभी राजनीतिक दल समय के साथ लेना चाहते हैं! समय के साथ कर्नल कोठियाल के बारे में अनेक राजनीतिक भविष्यवाणियां की गई कभी उनके आम आदमी पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की बात हो या अन्य किसी दल से जुड़ने की बात हो परंतु ये सभी सियासी अटकलें भूपटल पर सार्थक सिद्ध नहीं हो सकी!
चाहे बात प्रदेश में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना हो या अन्य किसी राजनीतिक दल का दामन थामने का की बात हो इस प्रकार की सियासी अटकलों से उत्तराखंड का राजनैतिक माहौल लंबे समय से गर्म रहा। आपको बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेतृत्व ने शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में कर्नल कोठियाल से एक शिष्टाचार भेंट की!पहाड़ प्रेमी कर्नल कोठियाल के मन में अवश्य कहीं ना कहीं पहाड़ का दर्द दिखता है!
कर्नल कोठियाल के यूकेडी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद से ही अनेक सियासी कयास लगाए जा रहे हैं! इस मुलाकात से यह भी संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है कर्नल कोठियाल उक्रांद का दामन थाम ले क्योंकि कर्नल कोठियाल पहाड़ के हितों के हिमायती रहे हैं !
कर्नल कोठियाल सदैव से ही पहाड़ के अधिकारो के लिए लड़ने वाले व्यक्तित्व है!
कर्नल कोठियाल के यूकेडी में जाने से कहीं ना कहीं यूकेडी को कर्नल कोठियाल के कार्यानुभवो का लाभ मिलेगा एव यूकेडी को एक सशक्त नेतृत्व मिलेगा जिसका प्रदेश में अपना एक मजबूत जनाधार है एवं कर्नल कोठियाल के सशक्त व्यक्तित्व एवं कार्यनुभवो का लाभ अवश्य ही उक्राद को मिलेगा!