बिग ब्रेकिंग: UKSSSC ने किया इन विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी। पढ़े..
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पदनाम छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मेट्रिक एयर हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर की गई भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट में आंसर की और मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पद नाम छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए) (पद कोड 122, 187, 190, 296, 485, 513, 520, 526, 550 599604 641/29/2020 ) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 09 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई।
सूच्य है कि उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर पद कोड 122, 187, 190 296, 485, 513, 520.. 526, 550, 599, 804, 641/29/2020) की प्रथम उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 14 जुलाई, 2023 तक उत्तर कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों / उत्तरों के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्तियाँ प्राप्त की गई। उक्तानुसार अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा निराकरण करने के उपरान्त संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित पदों के सापेक्ष 02 गुना अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची एवं संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।