देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी सचिवालय के लिए वापस हो गए हैं। उन्होंने सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर ज्वाइन किया है। उन्हें फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है और जल्दी ही विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा।
सचिवालय के सूत्रों के अनुसार उन्हें राजस्व, आपदा तथा उद्योग विभाग दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि परीक्षाओं में धांधली के चलते आए दिन अभ्यर्थियों के निशाने पर रहने वाले संतोष बडोनी ने पहले ही आयोग के अध्यक्ष एस राजू से वापसी का रास्ता साफ करा दिया था।
उन्होंने अध्यक्ष से पहले ही खुद को रिलीव किए जाने अनुरोध कर दिया था। पर्वतजन से संतोष बडोनी ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से बेहतर सेवाएं दी हैं और अपने कार्यकाल में ऑनलाइन परीक्षाओं की शुरुआत से लेकर कई संतोषजनक कार्य किए हैं।
परीक्षाओं मैं धांधली के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेहनती अभ्यर्थियों के साथ न्याय होना चाहिए और घोटाले बाजों तथा अन्य दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हिम्मत ना करें।