देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड उत्तरकाशी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के हकीम आखिरकार कौन है। इसको लेकर अभी असमंजस है।
बता दे पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के साथ बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।साथ ही उत्तराखंड के महानिदेशक अशोक कुमार की भी तस्वीर वायरल हो रही है। जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने बयान देते हुए कहा कि अपराधी नेताओं और अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाने से नहीं बच सकते।
डीजीपी बोले किसी राजनेता या अधिकारी के साथ फोटो खिंचाने का मतलब यह नहीं कि अपराधी कानून के फंदे से बच जायेगा।
पुलिस की नजर में ऐसे अपराधियों के लिए एक ही जगह है वह है जेल।
यह भी झूठलाया नहीं जा सकता है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपित हाकम सिंह की सत्ता के अफसरों और नेताओं के बीच गहरी पैठ सार्वजनिक है।
डीजीपी ने कहा कि uksssc पेपर लीक मामले में एसटीएफ (Uttarakhand STF) द्वारा अब तक 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।