उत्तराखंड : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई तेज हो गई है। पहली गिरफ्तारी के बाद अब एजेंसी ने पूर्व बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। बॉबी पंवार को सीबीआई ने सोमवार को उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है, जहां एजेंसी उनसे पूरे प्रकरण को लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान एक केंद्र से प्रश्नपत्र के पन्ने बाहर आने की घटना सबसे पहले बॉबी पंवार तक पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने ही मीडिया में आकर पेपर लीक का खुलासा किया था। इसी वायरल हुए स्क्रीनशॉट पर बेरोजगार संघ ने पेपर लीक होने का दावा किया था, जिसके बाद रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया कि हरिद्वार के बहादरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी खालिद ने पहले से छिपाए मोबाइल से पेपर का फोटो अपनी बहन साबिया को भेजा। बाद में साबिया ने यह स्क्रीनशॉट टिहरी गढ़वाल स्थित राजकीय महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान को फॉरवर्ड किया।
पुलिस ने 22 सितंबर को सुमन चौहान को हिरासत में लिया, इसके बाद खालिद और साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया था कि सुमन चौहान को प्रश्नपत्र के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया था। लेकिन बाद में आंदोलनकारियों की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति दी और 26 अक्टूबर को सीबीआई ने केस दर्ज किया।
सीबीआई की जांच आगे बढ़ने पर शुक्रवार को सुमन चौहान को षड्यंत्र का हिस्सा पाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शनिवार को स्पेशल जज सीबीआई की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब सीबीआई ने बॉबी पंवार को भी तलब किया है। इस पर पंवार ने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि “हमने ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, इसलिए जांच में सहयोग देना हमारा दायित्व है।”











