JOB’S UPDATE: UPSSSC ने खोला नौकरी का पिटारा। कृषि विभाग में 3466 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Recruitment 2023: कृषि विभाग में नौकरी का इंतजार कर रही हवाओं के लिए अच्छी खबर है की उत्तर प्रदेश कृषि विभाग में 3466 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ओवर एज 906 अभ्यर्थियों का डाटा कृषि निदेशालय लखनऊ को भेज दिया है। अब इन 906 अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नई भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा।
अब तक डाटा नहीं मिलने के कारण भर्ती के विज्ञापन जारी ना होने की बात कही जा रही थी। दरअसल, 2013 में यूपी पीएससी ने 6628 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था जिसमें कानूनी विवाद के कारण 906 अभ्यर्थी जॉइनिंग से वंचित रह गए थे।
सर्वोच्च न्यायालय के इन अभ्यर्थियों को नए विज्ञापन महोत्सव देने के निर्देश दिए गए थे। इन छात्रों ने अपना डाटा कृषि निदेशालय को भेजने के लिए दो बार UPSSSC के बाहर प्रदर्शन भी किया था।
पिछले 3 वर्षों से इस भर्ती का इंतजार किया जा रहा था, अब यह माना जा रहा है कि जल्द कृषि विभाग में 3466 पदों पर प्राविधिक सहायक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।